20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में लाखों की डकैती! कारोबारी के घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, 25 मिनट तक मचाया उत्पात

Bihar Crime: पटना में एक दवा व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने करीब 25 मिनट तक उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने लाखों रुपए लूट लिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Bihar Crime : पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. 6 से 7 अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर और ऑफिस में घुसकर लाखों रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक भी बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 8 बजे 6 से 7 की संख्या में अपराधी कागज व्यवसायी अमृत इंटरप्राइजेज पेपर रोल के दफ्तर और उसके मालिक उदय मेहता के घर में घुस गए. जहां हथियार के बल पर सभी ने करीब 20 से 25 मिनट तक लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती को अंजाम दिया और फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने करीब 13 लाख रुपये नकद और 15 से 20 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये हैं.

Also Read : Patna: सदीसोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन अचानक बंद होने से रेलयात्री हुए परेशान, 60 मिनट तक ट्रेन को रोक कर किया हंगामा

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और एएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना के संबंध में पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read : Bihar News: बिहार में बन रही नई रेललाइन, 20 लाख लोगों को होगा सीधा लाभ, इस महीने से दौड़ेगी ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें