17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मसौढ़ी. तकादा कर लौट रहे फ्लावर मिल के दो कर्मियों साढ़े आठ लाख की लूट

मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग के मसौढ़ी थाना स्थित चरमा गांव के सामने एक पुल पर सोमवार की शाम तकादा कर लौट रहे फ्लावर मिल के दो कर्मियों से आठ बदमाशों ने साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिये.

मसौढ़ी. मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग के मसौढ़ी थाना स्थित चरमा गांव के सामने एक पुल पर सोमवार की शाम तकादा कर लौट रहे फ्लावर मिल के दो कर्मियों से आठ बदमाशों ने साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट के बाद सभी बदमाश बाइक से पितवांस की ओर भाग निकले. इधर घटना के बाद दोनों कर्मियों ने कारोबारियों के साथ मसौढ़ी पुलिस को सूचना दी. इधर सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु मौके पर पहुंच कर्मियों से पूछताछ की. इसी बीच एसडीपीओ नभ वैभव भी पहुंच गये और पितवांस बाजार समेत अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस फ्लावर मिल के दोनों कर्मियों को साथ लेकर छानबीन कर रही थी. बिहटा लई स्थित गणीनाथ फ्लोर मिल के दो कर्मी मनेर हाट निवासी सुबोध प्रसाद के पुत्र हिमांशु कुमार व दानापुर तकिया निवासी शशिभूषण प्रसाद के पुत्र शैलेश कुमार सोमवार की सुबह बुलेट बाइक से कंपनी का तकादा करने मसौढ़ी आये थे. उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से प्रत्येक सोमवार को वह तकादा में मसौढ़ी आते थे. इसी क्रम में सोमवार की सुबह तकादा में दोनों आये थे. बतौर कर्मी पहले धनरूआ के नदवां में स्थित एक कारोबारी के यहां से तकादा कर मसौढ़ी बाजार में आठ कारोबारियों के यहां तकादा में गये और सभी जगह से पैसा संग्रह कर 823185 रुपये एक बैग में रख लिया. मसौढ़ी कर्पूरी चौक से आगे सोनकुकरा रोड में रौशन कुमार नाम के व्यापारी के यहां अंतिम तकादा करने के बाद बाइक से बिहटा के लिए शाम चार बजे मसौढ़ी से निकल गये. उनका कहना था कि करीब 25 मिनट बाद चरमा गांव के पास चार बाइक पर सवार आठ बदमाश हमलोगों को चारों तरफ से घेर लिया और हाथ में लिए बैट से मारपीट करते हुए रकम से भरा तकादा का पैसा लूट लेने के बाद हिमांशु का भी पर्सनल बैग जिसमें बीस हजार रुपये था लूट कर फरार हो गये. क्या कहना है थानाध्यक्ष का

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि फ्लावर मिल के दो कर्मियों से लूट का मामला सामने आये है. कर्मियो के बयान व लुटेरा द्वारा बैट का भय दिखा रकम लूट लेने का मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह तो जांच का विषय है. पहले पुलिस दोनों की बातों को आधार मानकर ही छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel