संवाददाता, पटना पटना के पूर्वी इलाके में गंगा नदी के किनारे गायघाट से कंगन घाट होते हुए दीदारगंज तक 158.40 करोड़ की लागत से करीब पौने आठ किलोमीटर लंबी पुरानी सड़क का चौड़ीकरण होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पूर्वी पटना के इस महत्वपूर्ण सड़क समेत करीब 341.43 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रगति यात्रा के दौरान इस क्षेत्र के लिए की गयी चार घोषणाओं से संबंधित पांच योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इनके क्रियान्वयन से पटना सिटी के स्थानीय लोगों तथा हर वर्ष बड़ी संख्या में पटना साहिब आनेवाले सिख श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि इससे पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के आम लोगों को काफी फायदा होगा तथा बेहतर जन सुविधाएं मिलेगी. ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही छठ महापर्व और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के िलए गंगा नदी तक पहुंचने में सहूलियत होगी. जेपी गंगा पथ से गायघाट पर उतरना होगा आसान : मुख्यमंत्री ने भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 61.95 करोड़ की लागत से गाय घाट में जेपी गंगा पथ से सटे नदी की ओर डाउन रैंप के निर्माण कार्य आरंभ किया. इसके पूरा होने पर जेपी गंगा पथ से गाय घाट उतरने में सुविधा होगी. जेपी गंगा पथ गाय घाट में यू–टर्न व्यवस्था के कारण निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे मुक्ति मिल जायेगी. यातायात सुगम होगा और सड़क सुरक्षा बेहतर होगी. कंगन घाट पर बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग मुख्यमंत्री ने भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 99.26 करोड़ रुपये लागत की पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर जी, कंगन घाट में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.पटना साहिब स्थित श्री हरमंदिर जी साहिब सिखों की आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. मल्टीलेवल पार्किंग बनने से श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा होगी. मंगल तालाब पर बढ़ेंगी सुविधाएं मुख्यमंत्री ने भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 14.05 करोड़ की पटना सिटी के मंगल तालाब में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास व 7.77 करोड़ रुपये की नागरिक सुविधाओं का विकास कार्य का शिलान्यास किया.पटना साहिब स्थित मंगल तालाब का ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने बचपन में यही स्नान किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

