संवाददाता, पटना रामकृष्ण द्वारिका (आरकेडी) महाविद्यालय पटना के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन 11 मार्च को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, बिहार विधान परिषद के सदस्य-सह-सचेतक नीरज कुमार व बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो कामेश्वर झा मौजूद रहेंगे. इस मौके पर मेयर सीता साहू उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव करेंगे. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है