16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में दशहरा में चेकिंग के दौरान अर्टिगा कार से रिवाल्वर और कट्टा बरामद, इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

Patna: पटना से दुल्हन बाजार लौट रही एक अर्टिगा कार की तलाशी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जानीपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कार से रिवॉल्वर और देसी कट्टा बरामद हुआ. आरोपी रणधीर कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है.

Patna: दशहरा पर्व को लेकर पटना से दुल्हन बाजार अपने घर जा रही एक अर्टिगा कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानीपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि संदिग्ध दिखने पर कार को रोका गया और जांच की गई. जांच के दौरान में कार से एक रिवाल्वर और एक देसी कट्टा बरामद हुआ.

एफएसएल जांच और फोरेंसिक प्रक्रिया की तैयारी

कार में सवार युवक की पहचान रणधीर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उसके बारे में विस्तार में आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक पटना से दुल्हन बाजार अपने गांव लौट रहा था. बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर एफएसएल जांच और फोरेंसिक प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आरोपी से पूछताछ जारी

इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि इस मामले की सूचना दुल्हन बाजार थाना को भी दी गई है ताकि उसके नेटवर्क और संभावित संपर्कों की जानकारी मिल सके. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 241 करोड़ 3 साल में, पार्टी को 98 करोड़ चंदा दिया, पीके ने अपनी कमाई पर किया बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया पर भी नजर

पुलिस मुख्यालय ने अपने कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे एक्टिव कर दिया है. सभी जिलों से लगातार अपडेट ली जा रही है और सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. डिस्ट्रिक्ट लेवल की सोशल मीडिया यूनिट और मुख्यालय दोनों पूरी तरह अलर्ट हैं. किसी भी अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल एक्शन का निर्देश है. त्योहारों में ऑनलाइन धोखाधड़ी की आशंका को देखते हुए साइबर टीम को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel