संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी पाठ्यक्रम (रेगुलर) सत्र 2025-27 की रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी. विश्वविद्यालय की ओर से पहले जारी की गयी प्रथम मेरिट लिस्ट में तकनीकी खराबी की वजह से उसे रद्द कर दिया गया है. रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. नयी मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सोमवार से शुरू होगी. 20 अगस्त तक काउंसेलिंग सह एडमिशन प्रक्रिया संबंधित विभाग में आयोजित की जायेगी. पीजी में एडमिशन के लिए दूसरी मेधा सूची 25 अगस्त को जारी की जायेगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से बैचलर्स ऑफ फाइन आर्ट्स में एडमिशन के लिए भी दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गयी है. दूसरी मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का एडमिशन से 18 से 20 अगस्त तक लिया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन के समय अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप और आवेदन पत्र के साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी लाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

