17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandan Mishra Murder Case: राइट हैंड की हत्या से तिलमिलाया था गैंग, चंदन मिश्रा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

Chandan Mishra Murder Case: पटना में चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है. जांच में सामने आया है कि गैंग के राइट हैंड की हत्या के बाद इस शूटआउट की साजिश रची गई थी. पांच शूटरों की पहचान हो चुकी है, जल्द गिरफ्तारी संभव है.

Chandan Mishra Murder Case: पटना में हुए कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पूरे बिहार में सनसनी फैला दी है. लेकिन अब इस सनसनीखेज शूटआउट के पीछे की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं. अस्पताल में चंदन मिश्रा के एक करीबी दोस्त ने जो खुलासा किया, वह पूरे घटनाक्रम की दिशा ही बदल सकता है. उसने बताया कि यह हत्या भोजपुर के एक पूर्व राजनेता की शह पर अंजाम दी गई, जिसने शूटरों को न सिर्फ संरक्षण दिया, बल्कि अस्पताल के अंदर घुसने में भी मदद की.

बिना जांच अस्पताल में दाखिल हुए पांच हथियारबंद शूटर

उस मित्र के अनुसार, घटना के दिन शूटर सीधे पांच पिस्टल लेकर अस्पताल में घुसे और उनसे किसी ने पूछताछ तक नहीं की. न ही उन्हें मरीज से मिलने का पास दिखाना पड़ा. चूंकि उन्हें एक प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण मिला हुआ था, इसलिए सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया.

पूर्व राजनेता के सहयोगी की हत्या का लिया गया था बदला

चंदन मिश्रा का यह दोस्त, जो उसका क्लासमेट रहा है, उसने बताया कि यह मामला एक गैंगवार से जुड़ा है. भोजपुर के जिस पूर्व राजनेता का नाम सामने आ रहा है, उसका दायां हाथ ‘पिलसवा’ कुछ समय पहले मारा गया था. उसी की हत्या का बदला लेने के लिए चंदन को निशाना बनाया गया.

जेल के भीतर बैठकर बनी थी पूरी मर्डर की स्क्रिप्ट

जानकारी के मुताबिक, यह साजिश जेल में रची गई थी. कब और कहां चंदन की हत्या करनी है, इसका पूरा प्लान वहीं तैयार हुआ था. जेल से छूटने के बाद शूटरों को हायर किया गया. हत्या के बाद शूटर ने एक वीडियो बनाया और उसे सुपारी देने वाले को भेजा ताकि उसकी मौत की पुष्टि हो सके.

Also Readपटना का बादशाह निकला चंदन मर्डर केस का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पांच शूटरों को किया ट्रेस

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel