पटना. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि पटना में एनडीए के घटक दलों ने बिहार की जन आकांक्षाओं को पूरा करने और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है. मुझे गर्व है कि इस संकल्प पत्र में रामविलास पासवान के सपनों का विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को प्रमुखता से स्थान दिया गया है. महिला , किसान और युवाओं का खासा ख्याल रखा गया है. यह संकल्प पत्र आत्मनिर्भर और सशक्त बिहार का प्रमाण है. हर बिहारी को समान अवसर, सम्मान और प्रगति का अधिकार मिले, यह संकल्प पत्र उसी दिशा में उठाया गया ठोस कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

