संवाददाता, पटना
प्रधानमंत्री का प्रमुख कार्यक्रम ””परीक्षा पे चर्चा”” फरवरी में आयोजित होने की संभावना है. परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों से बात करेंगे. ””परीक्षा पे चर्चा”” के नौवें संस्करण में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 11 जनवरी तक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भाग ले सकते हैं. इसमें कक्षा छह से 12वीं के बच्चे शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 11 जनवरी तक https://innovateindia1.mygov.in/ पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को अपने मन में चल रहे सवालों को 500 शब्द में लिखकर भेजना होगा. इसके तहत बेहतर सवालों का चयन किया जायेगा, जिसका जवाब प्रधानमंत्री बच्चों को देंगे. इसमें बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी भाग लेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी स्कूलों के प्रधान को पत्र लिखकर निर्धारित तिथि के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थी भी पंजीयन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

