– एमसीसी ने जारी किया थर्ड राउंड का शेड्यूल, 29 सितंबर से पांच अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका संवाददाता, पटना मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसेलिंग 2025 के थर्ड राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. थर्ड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू होगी. नीट यूजी सफल स्टूडेंट्स वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पांच अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सीट आवंटन रिजल्ट आठ अक्तूबर को जारी किया जायेगा. आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग नौ से 17 अक्तूबर तक करनी होगी. दस्तावेज सत्यापन 20 से 25 अक्तूबर तक होगा. इसमें 15% अखिल भारतीय कोटे की सीटों के अलावा डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालय, इएसआइसी, एएफएमसी, एम्स, जिपमर, बीएचयू, डीयू और एएमयू की 100% सीटों पर एडमिशन दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

