14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : बिहार की 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 19 तक

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने गुरुवार को ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक ओपन कर दिया.

-च्वाइस फिलिंग 23 से 25 अगस्त तक

-सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 10 हजार रुपये व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए दो लाख रुपये जमा करना होगा सिक्यूरिटी डिपाजिटसंवाददाता, पटना

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने गुरुवार को ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक ओपन कर दिया. नीट यूजी 2024 में सफल स्टूडेंट्स 19 अगस्त रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन फीस पेमेंट 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक जमा कर सकते हैं. स्टूडेंट्स आवेदन फॉर्म में 20 अगस्त तक सुधार कर सकते हैं. बीसीइसीइबी मेरिट लिस्ट 21 अगस्त को जारी करेगा. इसके साथ ही 23 अगस्त से एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. च्वाइस फिलिंग 25 अगस्त तक कर सकते हैं. सीट आवंटन व एडमिशन शेड्यूल बीसीइसीइबी बाद में जारी करेगा. राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल काॅलेजों में 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी. इस बार एडमिशन के दौरान सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 10 हजार रुपये सिक्यूरिटी डिपाॅजिट व दो लाख रुपये प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सिक्यूरिटी डिपाॅजिट जमा करानी होगी.

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बढ़ गयीं 150 सीटें

राज्य की 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेजों में 1321 सीटों पर एडमिशन होगा. एमबीबीएस की 1206 व डेंटल की 115 सीटें हैं. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1050 सीटें से बढ़ कर 1200 सीटों पर एडमिशन होगा. राज्य के नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. वहीं, तीन डेंटल कॉलेजों में 200 सीटों पर एडमिशन होगा. वही, वेटनरी कॉलेज पटना में 75 व किशनगंज में 80 सीटों पर एडमिशन होगा. स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. इस बार सरकारी मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस के 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिनमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी.कॉलेज:सीटें:ऑल इंडिया कोटा: स्टेट कोटा:नॉमिनेटेडपटना मेडिकल कॉलेज, पटना:200:30:165:5

नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना:150:23:123:4इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना:120:18:102:…

वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी, नालंदा:120:18:102:…श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर:120:18:98:4

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर:120:18:98:4गवरमेंट मेडिकल कॉलेज,बेतिया:120:18:102:…

दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय:120:18:97:5अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया:120:18:98

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मधेपुरा:100:15:85

गवरमेंट मेडिकल कॉलेज,पूर्णिया:100:15:85:••••

इएसआइसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल:100:15:50:…

पटना डेंटल कॉलेज, पटना:40:6:30:4

गवरमेंट डेंटल कॉलेज, पैठना, रहुई:100:15: 85:•••••

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें