संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए राज्य के 2762 माध्यमिक शिक्षण संस्थान के 25522 विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है. विद्यार्थियों के पंजीयन कार्ड को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अब बस एक दिन रविवार तक का मौका है. यदि रविवार तक इनका पंजीयन कार्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं होता है तो यह बच्चे परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं. चार दिन पहले तक ऐसे बच्चों की संख्या 39143 थी, इनमें से 13 हजार 621 बच्चों का पंजीयन कार्ड संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

