संवाददाता, पटना राहुल गांधी द्वारा दिखाये गये एक वीडियो में महिला मतदाता रंजू देवी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने इसे झूठा और निराधार बताया है. आयोग द्वारा रोहतास के जिलाधिकारी से इसकी जांच कराकर उसकी रिपोर्ट जारी की गयी है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि रंजू देवी सहित उनके पूरे परिवार का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में ही प्रकाशित की गयी है. साथ ही नवादा के सुबोध कुमार के नाम को लेकर भी आयोग ने फैक्ट चेक करा कर रिपोर्ट जारी की है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि महिला मतदाता रंजू देवी चेनारी विधानसभा क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड की निवासी है. वहीं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा सदर ने बताया कि सुबोध कुमार का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से पहले भी किसी भी समय मतदाता सूची में दर्ज नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

