मंत्री संतोष सिंह के भाई और पूर्व विधायक रामलखन महतो के बेटे को भी पार्टी ने बनाया प्रत्याशी संवाददाता, पटना रालोमो ने बुधवार की देर रात अपनी छह सीटें सार्वजनिक कर दीं. रालोमो को बाजपट्टी, पारू, दिनारा, मधुबनी, सासाराम और उजियारपुर सीट मिली है. इनमें चार सीटों पर उपेंद्र कुशवाहा ने प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी. सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, मधुबनी से माधव आनंद, उजियारपुर से पूर्व विधायक रामलखन महतो के बेटे प्रशांत पंकज और दिनारा से मंत्री संतोष सिंह के भाई आलोक कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है. पारु और बाजपट्टी से अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं जानकारी के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा को पहले महुआ सीट दी गयी थी. यहां से वे अपने बेटे दीपक प्रकाश को चुनाव लड़वाना चाहते थे. इस सीट पर लोजपा ने दावा कर दिया था. इसके बाद से उपेंद्र नाराज हो गये थे. पटना से दिल्ली तक मान-मनौव्वल के बाद मामला संभला और उनको महुआ के बदले पारु सीट से संतोष करना पड़ा. पारू और बाजपट्टी सीट से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी. भाजपा के हिस्से से विप की एक सीट मिलेगी रालोमो को इधर, भाजपा प्रदेश इकाई की ओर से भी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. विज्ञप्ति में कहा गया कि रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से वार्ता हुई. इसमें तय हुआ कि रालोमो विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. साथ ही रालोमो को भाजपा के हिस्से से विधान परिषद की एक सीट दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

