संवाददाता,पटन भवन निर्माण सचिव कुमार रवि ने सोमवार को सचिव कार्यालय कक्ष में राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है. इसके लिए बीसीसीआइ से मदद ली जा रही है. जून, 2025 तक क्रिकेट स्टेडियम को मैचों के लिए तैयार कर लिया जायेगा. अंतररष्ट्रीय मानक के अनुसार स्टेडियम निर्माण को लेकर सप्ताहिक निरीक्षण किया जा रहा है. कुमार रवि ने बताया कि राजगीर खेल अकादमी में होने वाले विश्वकप महिला कबड्डी चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स – 2025 के आयोजन के लिए मल्टीपर्पस हॉल का फिनिशिंग कार्य चल रहा है. मल्टीपर्पस हॉल में कबड्डी समेत 5-6 खेलों का आयोजन किया जाना है. विश्वकप महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन मार्च 2025 में प्रस्तावित है, जिसमें कई देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. सचिव ने क्रिकेट पिच, लाइटिंग, ड्रैनेज सिस्टम, पवेलियन, ड्रेसिंग रूम, डिस्प्ले स्क्रीन, पार्किंग, शौचालय आदि पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित पदाधिकारियों तथा एजेंसी को तेजी से काम कराने के दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने राजगीर खेल परिसर में होने वाले विश्वकप महिला कबड्डी चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स – 2025 के आयोजन हेतु चल रहे कार्यों की भी समीक्षा कीय बैठक के दौरान सचिव को अवगत कराया गया है कि क्रिकेट स्टेडियम में पांच फ्लोर के मेन पवेलियन का फ्रेम स्ट्रक्चर का कार्य पूरा कर लिया गया है. फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम के कार्य को तेजी से समय पर पूरा करने के लिए एजेंसी को निदेश दिया. सचिव ने एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह का विलंब न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है