Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा चलेगी. इसके अलावा 12 जिलों में बारिश और वज्रपात की भी संभावना है. पटना मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में कल 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

बिहार के इन जिलों में बदलेगा मौसम
पटना मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिले में 24 फरवरी को बारिश होने की आसार हैं. इस दौरान लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
इसे भी देखें: Video: IIT बाबा को तेज प्रताप यादव का जवाब, बोले- ढोंगी है, पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा भारत
पश्चिमी विक्षोभ होने जा रहा है सक्रिय
बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण के चलते झारखंड से सटे इलाकों में कुछ एक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. राज्य के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 24 फरवरी को हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है. इधर, रविवार को भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, बांका, मधेपुरा और पूर्णिया में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के लिए क्या कर रहे पीएम मोदी चिराग ने बताया, बोले- वो वादों को पूरा करने की गारंटी