25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या समेत 9 महानगरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें विशेष गाड़ियों की लिस्ट

Railway News: कटिहार से आने-जाने वाले लोगों की यात्रा अब आरामदायाक हो जाएगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें 21 मई से 29 जून तक गुवाहाटी एवं श्री गंगानगर स्टेशनों के बीच, 18 मई से 30 जून तक न्यू जलपाईगुड़ी एवं अयोध्या छावनी स्टेशनों के बीच, 11 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कामाख्या एवं आनंद विहार टर्मिनल स्टेशनों के बीच, 21 मई से 27 जून तक कटिहार एवं अमृतसर स्टेशनों के बीच और 17 अप्रैल से 29 जून तक न्यू तिनसुकिया एवं एसएमवीटी बेंगलुरू स्टेशनों के बीच चलेंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Railway News: कटिहार से 9 महानगरों के लिए कई ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है. ये सभी ट्रेनें अलग अलग दिनों में अलग अलग महानगरों के लिए रवाना होंगी. इस बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी- श्री गंगानगर समर स्पेशल 21 मई बुधवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन गुवाहाटी से 18:15 बजे रवाना होगी और शनिवार को श्री गंगानगर 03:30 बजे पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 05635 श्री गंगानगर- गुवाहाटी समर स्पेशल 25 मई रविवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन श्री गंगानगर से 13:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को गुवाहाटी 00:25 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 06-06 फेरों के लिए चलेंगी.

न्यू जलपाईगुड़ी- अयोध्या छावनी समर स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी- अयोध्या छावनी समर स्पेशल 18 मई, रविवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 13:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को अयोध्या छावनी 09:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05741 अयोध्या छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल 19 मई सोमवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन अयोध्या छावनी से 11:40 बजे रवाना होगी और मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी 09:30 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 07-07 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 11 अप्रैल, शुक्रवार से चल रही है. यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होकर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 08:50 बजे पहुंचती है. इसी तरह ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या समर स्पेशल 13 अप्रैल रविवार से चल रही है. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होकर मंगलवार को कामाख्या 03:40 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 03-03 फेरों के लिए चलेंगी.

कटिहार- अमृतसर समर स्पेशल

स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 कटिहार- अमृतसर समर स्पेशल 21 मई बुधवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कटिहार से 21:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर – कटिहार समर स्पेशल 23 मई शुक्रवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन अमृतसर से 13:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 06-06 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05952 न्यू तिनसुकिया- एसएमवीटी बेंगलुरू समर स्पेशल 17 अप्रैल गुरुवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया से 18:45 बजे रवाना होगी और रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरू 09:00 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05951 एसएमवीटी बेंगलुरू- न्यू तिनसुकिया समर स्पेशल 20 अप्रैल रविवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरू से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को न्यू तिनसुकिया 13:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 11-11 फेरों के लिए चलेंगी.

Also Read: भागलपुर से तीर्थ यात्रा अब होगी सुलभ, खाटू धाम-अयोध्या-मथुरा और कामाख्या दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel