10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल ने महापर्व का किया अपमान : अन्नपूर्णा

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राहुल गांधी पर महापर्व छठ पूजा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है बिहार इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

संवाददाता, पटना ‎ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राहुल गांधी पर महापर्व छठ पूजा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है बिहार इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. राहुल गांधी के बयान से बिहार और पूर्वांचल की माताएं और बहनें आहत हैं. गुरुवार को भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए ‎केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छठ महापर्व में बहनें 36 घंटे तक बिना अन्य जल ग्रहण किए हुए निर्जला व्रत करती हैं. इस पावन त्योहार को जिस तरह से उन्होंने ड्रामा करार दिया, इससे हम सभी लोग बहुत ही आहत हैं. ‎अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राहुल गांधी क्या जानें कि इस पर्व का क्या महत्व है? वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर्व को पहुंचाने में लगे हैं, वैसी स्थिति में राहुल गांधी का ड्रामा कहना कतई बर्दाश्त नहीं है. महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन के लोग न सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं, बल्कि उन्हें किसी की आस्था से कोई मतलब नहीं है. इस गठबंधन के सबसे प्रमुख साथी लालू , राबड़ी या तेजस्वी ने भी इस पर एक शब्द नहीं कहा, जबकि राबड़ी देवी लगातार छठ करती हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की गुरुवार की सभा में काफी महिलाएं थीं और राहुल गांधी के इस बयान को लेकर उनमें काफी आक्रोश था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel