दरभंगा में अनुमति नहीं मिलने से बदला संवाद का स्थल संवाददाता,पटना कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को आयोजित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी चौथी बार बिहार आ रहे हैं. राहल गांधी नयी दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुंचेंगे. वहां उनका छात्र संवाद कार्यक्रम निर्धारित है. हालांकि, बुधवार को दरभंगा प्रशासन की ओर से राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए मांगे गये स्थान पर सभा करने की अनुमति नहीं दी है. फिर भी कांग्रेस ने कहा कि वहां कार्यक्रम आयोजित होगा. इसकी आधिकारिक पुष्टि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया को-ऑर्डिनेटर अभय दुबे ने बुधवार की देर शाम की. वहीं, दरभंगा जिला कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी मो असलम ने बताया कि राहुल गांधी का छात्रों से संवाद कार्यक्रम अब गुरुवार की सुबह 11 बजे से टाउन हॉल में होगा. पहले यह कार्यक्रम मदारपुर के आंबेडकर छात्रावास में होना तय था. वहां जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी . दरभंगा के संवाद में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना आयेंगे. यहां वे राजधानी के सिटी सेंटर माल में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ महात्मा फूले फिल्म देखेंगे. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सिनेमा हॉल में ही उनका संवाद सामाजिक संगठनों के साथ होगा. राहुल गांधी को महात्मा फिल्म देखने के लिए हॉल बुक कर लिया गया है. कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक छात्रों से सीधे संवाद किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

