संवाददाता,पटना कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के दौरे पर तीसरी बार आ रहे हैं. बिहार दौरे में वे दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनका पहला कार्यक्रम बेगूसराय में होगा जहां पर वे युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे ‘पलायन रोको- नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे. इसके लिए राहुल गांधी सुबह में पटना हवाई अड्डा आने के बाद चार्टर हेलीकॉप्टर से बेगूसराय के लिए रवाना हो जायेंगे. उनका चार्टर हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है. बेगूसराय की यात्रा से लौटने के बाद राहुल गांधी पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सदाकत आश्रम में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संविधान सुरक्षा सम्मेलन के संयोजक डा अनिल जयहिंद ने बताया कि पटना में आयोजित संविधान सम्मेलन में बापू का नमक सत्याग्रह, नोनिया समाज और अमर शहीद बुद्धु नोनिया जी के योगदान पर चर्चा होगी. साथ ही अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र जी विद्यार्थी का स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका के साथ वर्तमान में अति पिछड़ा समाज की दशा और भारतीय संविधान पर भी चर्चा होगी. सम्मेलन में स्वतंत्रता और समता सैनानी बाबूजी जगजीवन राम की समाजिक परिवर्तन में अतुलनीय योगदान को भी रेखांकित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कमजोर वर्गों के विकास के साथ साथ संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए राहुल जी का यह मिशन अब आंदोलन का रूप ले चुका है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, कांग्रेस के सह प्रभारी सुशील कुमार पासी , पूर्व सांसद अली अनवर , मोती लाल शर्मा , राजेश राठौड़ , मंजीत आनंद साहू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है