संवाददाता, पटना उद्योग के मंत्री नीतीश मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा को राजनीतिक प्रपंच बताते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया पर आपत्ति पर संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करने की सलाह दी है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा किस समस्या का समाधान करेगी, ये वे खुद जानेंगे. विपक्ष के दोनों नेता जनता को भ्रमित कर रहे हैं. विपक्ष को संवैधानिक मार्ग अपनाना चाहिए, न कि सड़क पर यात्राएं निकालनी चाहिए. उद्योग मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसके चुनावों को देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भी स्वीकार करती है. यदि नाम कटने को लेकर आशंका है तो फाॅर्म 6 या फाॅर्म 8 के तहत आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र की सूची दिखाते हुए कहा कि करीब 7600 नाम हटाये गये हैं, इनमें अधिकांश मृतक थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने 433 फाॅर्म 6 जमा किये हैं और फाॅर्म 8 के तहत भी कई आवेदन कराये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

