पटना:
बिहार का छठ पर्व बिहार की संस्कृति है, इसे अपमानित करने वालों को लोकतंत्र में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने छठी माता का अपमान किया है, यह सोच कर भी आश्चर्य होता है. किसी भी प्रकार से ऐसी भाषा बोलने वालों को लोकतंत्र के किसी भी हिस्से में जगह नहीं देने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए. ये बातें शुक्रवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही. कहा कि हमारा देश भगवान राम व कृष्ण की धरती है. जिस तरह अयोध्या में भगवान मुस्कुरा रहे हैं उसी तरह हमारी सरकार मथुरा में भी भगवान का मुस्कुराता चेहरा स्थापित करेगी.2. 96 करोड लोगों को नौकरी देने का वादा है झूठा: केशव मौर्य :
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से बिहार की जनता खुश है. उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल से बिहार में जो भ्रष्टाचार का गड्ढा था, उसे सुशासन की एनडीए सरकार ने भरने का काम किया है. कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा बिहार के 2 करोड़ 96 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को झूठा बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

