21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम इंडिगो एयरलाइंस की बुकिंग पर दिखने लगा, जल्द शुरू होगी सेवा

Purnia Airport: 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बीच पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम इंडिगो एयरलाइंस की बुकिंग पर दिखने लगा है. साथ ही एयरपोर्ट को अपना कोड भी मिल गया है. इसी कोड से यात्री बुकिंग कर सकेंगे.

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम अब इंडिगो एयरलाइंस की बुकिंग पर दिखने लगा है. हालांकि इंडिगो की ओर से न तो टिकट बुकिंग की डेट तय की गई है और न फ्लाइट की कोई सूचना दी गई है. सिविल एविएशन की ओर से जल्द ही इंडिगो को स्लॉट का आवंटन कर दिया जायेगा. इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट को अपना कोड भी मिल गया है. पूर्णिया एयरपोर्ट का कोड है PXN (पीएक्सएन).

इन राज्यों के लिए हो सकेगी बुकिंग

दरअसल, इसी कोड से पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए यात्री बुकिंग कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शुरुआत में यहां से दिल्ली और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू होगी. बाद में एयर इंडिया की फ्लाइट भी शुरू हो सकती है. यहां से दिल्ली और कोलकाता के आलावा मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के साथ अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है.

जल्द बुक कर सकेंगे टिकट

सूत्रों की माने तो जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान में टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जायेगी. उससे पहले विमानन कंपनी के अधिकारी एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. गौरतलब है कि 15 सितंबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पूर्णिया एयरपोर्ट पर 9000 मीटर लंबा रनवे बनाया जा रहा है, जो बिहार का सबसे बड़ा रनवे होगा.

सम्राट चौधरी ने दिया था आदेश

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीपीएमएस विभाग ने 30 से 40 सालों के अनुमानित यात्री भार को ध्यान में रखते हुए इसकी डिजाइन तैयार की है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का काम जल्द ही पूरा करने को लेकर आदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जल्द ही हवाई सेवा के लिए यहां से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. पीएम द्वारा उद्घाटन के बाद कई जगहों के लिए फ्लाइट शुरू होगी.

Also Read: बिहार के 50 % लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स नहीं मिलने पर करते हैं ओवरथिंक, रिपोर्ट जानकर चौंक जायेंगे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel