20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रम फैलाने की कोशिश करने वालों काे जनता देगी जवाब : संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि हार निश्चित जान कर जो लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि हार निश्चित जान कर जो लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जनता उन्हें करारा जवाब देगी. पूरा एनडीए एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने पिछले 20 साल में प्रवचन में नहीं, धरातल पर काम कर के दिखाया है. बिहार के लोगों का ट्रस्ट नीतीश कुमार पर है. संजय कुमार झा ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनका विशेष सहयोग बिहार को मिल रहा है. सिक्स-लेन प्रोजेक्ट्स, मखाना बोर्ड, पूर्णिया एयरपोर्ट, बाढ़ से राहत के लिए बड़ी राशि – ये सब देन केंद्र सरकार की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से चुनावी दौरे पर निकल रहे हैं. मुझे विश्वास है कि 14 नवंबर को एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा. इधर, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि निजी स्वार्थों की बुनियाद पर खड़े तथाकथित महागठबंधन के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति, नीयत और नेतृत्व का कोई विकल्प नहीं है. समाज के हर वर्ग और बिहार के कोने-कोने तक नीतीश सरकार के सुशासन माॅडल की प्रभावी छाप स्पष्ट रूप से दिखायी देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel