पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे मनीष यादव ने राज्यपाल और पीयू कुलपति से छात्र संघ की तिथि को बदलने की मांग की है. मनीष ने कहा की मुस्लिम समुदाय के एक महापर्व रमजान के महीने में छात्र संघ चुनाव कराना उचित नहीं है, पटना विश्वविद्यालय में तकरीबन पांच से सात हजार मुस्लिम छात्र वोटर हैं और पीयू ने 29 मार्च को चुनाव कराने का निर्णय लिया है. 30 मार्च को ईद है. इस फैसले से बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटर न तो इस चुनाव में हिस्सा ले पायेंगे न ही वोट करने आयेंगे. इस कारण छात्र संघ चुनाव तिथि में बदलाव की जाये, ताकि हर जाति और धर्म के लोग इस चुनाव के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले पाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है