संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी में एमएफए (मास्टर ऑफ फाइन आर्ट) की पढ़ाई के लिए फैकल्टी ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट बनाया जायेगा. इसके लिए रेगुलेशन और एडमिशन ऑर्डिनेंस बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त बीएन कॉलेज में बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स चार वर्षीय ऑनर्स कोर्स को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. अप्रेंटिसशिप इनेब्लड डिग्री प्रोग्राम (एइडीपी) के अंतर्गत उक्त कोर्स को बीएन कॉलेज में शुरू किया जाना है. इसके अतिरिक्त पटना ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. पीजी स्तरीय बायो-केमिस्ट्री, बायो-टेक्नोलॉजी, रूरल स्टडीज एंड मैनेजमेंट पीडी डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलाजी कोर्स अब रेगुलर मोड में चलेंगे. हालांकि नामांकन शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नयी शिक्षा नीति के राजभाषा (आरबी) की ग्रेजुएशन स्तर पढ़ाई के लिए मंजूरी दी गयी. नियुक्त नये शिक्षकों को पीएचडी कोर्स कराने का अधिकार प्रदान किया गया. पीयू के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल के सभी प्रस्तावों को सिंडिकेट में स्वीकृति दे दी है. इसमें फैकल्टी ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट शुरू करने को लेकर प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है. अब सभी प्रस्तावों को सीनेट की बैठक में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

