20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : प्रो रॉब लिनरोथे ने प्राचीन इतिहास विभाग का किया भ्रमण

अमेरिका के नॉर्थ वेस्टर्न विश्वविद्यालय के कला इतिहास के प्रसिद्ध विद्वान प्रो रॉब लिनरोथे ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास व पुरातत्व विभाग का भ्रमण किया.

संवाददाता, पटना

अमेरिका के नॉर्थ वेस्टर्न विश्वविद्यालय के कला इतिहास के प्रसिद्ध विद्वान प्रो रॉब लिनरोथे ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास व पुरातत्व विभाग का भ्रमण किया. इस अवसर पर प्रो लिनरोथे ने विभाग में स्थित बीपी सिन्हा लाइब्रेरी का भ्रमण करते हुए वहां रखी दुर्लभ पांडुलिपियों, प्राचीन ग्रंथों व ऐतिहासिक शोध सामग्री के समृद्ध संग्रह को देखते हुए इसकी उपयोगिता की सराहना की. इस पुस्तकालय में भारतीय इतिहास, पुरातत्व, कला, स्थापत्य व संस्कृति पर केंद्रित अनेक महत्वपूर्ण ग्रंथों का संग्रह है, जो शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है. इसके बाद उन्होंने विभागीय संग्रहालय का भ्रमण किया, जहां विभाग द्वारा उत्खनित विभिन्न पुरास्थलों से प्राप्त अत्यंत महत्वपूर्ण पुरावशेष संग्रहित हैं. उन्होंने अन्तिचक (विक्रमशिला), चम्पा, कुम्हरार और चिरांद जैसे पुरास्थलों से प्राप्त ऐतिहासिक धरोहरों का गहन निरीक्षण किया. प्रो लिनरोथे ने अन्तिचक (विक्रमशिला) से प्राप्त 10वीं-11वीं शताब्दी ई की भूमिस्पर्श मुद्रा में बुद्ध की दुर्लभ पाषाण प्रतिमा की उत्कृष्टता की सराहना की. उन्होंने इसे पालकालीन मूर्तिकला का एक अद्भुत उदाहरण बताया, जो तत्कालीन कलात्मक परंपराओं और धार्मिक अभिव्यक्तियों को दर्शाता है. इसके साथ ही उन्होंने चम्पा से प्राप्त पांचवीं- छठी शताब्दी ईसा पूर्व की हाथी दांत से निर्मित नर्तकी की दुर्लभ प्रतिमा को अत्यंत सुंदर व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया. प्रो लिनरोथे ने विभाग द्वारा भारतीय इतिहास, पुरातत्व एवं कला के क्षेत्र में किये गये प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय का यह विभाग भारतीय पुरातत्व और सांस्कृतिक अध्ययन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां कई दुर्लभ पुरावशेषों का संकलन है. उन्होंने विभागीय शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों को भविष्य के अनुसंधान कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ मो सईद आलम, प्रो नवीन कुमार, प्रो बदर आरा, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ मंदीप, डॉ अरुण, डॉ अशेष, डॉ राहुल कांत, दारोगा प्रसाद यादव, मदन पांडेय सहित विभाग के सभी शिक्षक, शोधार्थी व कर्मचारियों ने प्रो लिनरोथे का गर्मजोशी से स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें