संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से एग्जामिनेशन फीस और सेमेस्टर फीस जमा करने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे पहले सेमेस्टर फीस कॉलेज या फिर विभाग में ऑफलाइन मोड में जमा ली जाती थी. विद्यार्थी अब कॉलेज या विभाग में ऑनलाइन सेमेस्टर फीस जमा कर सकेंगे. विद्यार्थी विभिन्न एप के माध्यम से ऑनलाइन सेमेस्टर फीस जमा कर सकेंगे. वहीं नये विद्यार्थियों को एडमिशन शुल्क ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए वेबसाइट को अपडेट किया गया है. इस बात का ख्याल रखा गया है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में विद्यार्थियों का पेमेंट फंसे नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है