संवाददाता, पटना हाल ही में नेपाल में राजशाही के समर्थन में बढ़ते आंदोलनों के चलते बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है़ राजशाही समर्थक समूहों के प्रदर्शन का असर भारतीय क्षेत्रों पर न पड़े इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार एहतियात बरत रही है़ भारत नेपाल के साथ लगभग 1,751 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है़ इसमें बिहार की 601 किलोमीटर उत्तरी सीमा नेपाल के साथ साझा होती है़ बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा क्षेत्रों में गश्त को बढ़ा दिया है़ केंद्रीय सुरक्षा बल के एक आला अधिकारी ने अनौपचारिक बातचीत में प्रभात खबर को बताया कि नेपाल के अंदर जो कुछ हो रहा है, उस पर हमारी नजर है़ वहां की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चौकसी की जा रही है, और नाकों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है़ सभी को सतर्क रहने को कहा गया है़ बुधवार को इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के डायरेक्टर तपन डेका ने लखनऊ में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी़ इस बैठक में उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया था़ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से मदद लेने की बात कही थी़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल में चल रहे आंदोलनों की वजह से सीमा पर व्यापार भी प्रभावित हो रहा है़ बिहार के जिन जिलों की सीमा नेपाल से लगती है, वहां की पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वे भी निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आला अधिकारियों को दें. जिला प्रशासन, केंद्रीय एजेंसी और नेपाल के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक पूर्व की तरह सामान्य है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

