खगौल. मंडल रेल मुख्यालय दानापुर स्थित न्यू काॅलोनी में जल जमाव से पीड़ित महिलाएं उग्र होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. एडीआरएम के आश्नवासन के बाद महिलाएं शांत हुईं. महिलाओं ने बताया कि पिछले पांच दिनों से न्यू काॅलोनी में हम लोगों के क्वार्टर में एक फिट पानी जमाम है. जिससे वहां रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया नाली के पानी के बीच रहने को मजबूर हैं रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन जल जमाव की समस्या अभी भी बरकरार है. आंगन से लेकर कमरे व किचेन और शौचालय में पानी घुस गया. खाना बनाना, बाथरूम जाना मुश्किल हो गया है. रोजाना बच्चों को स्कूल जाना, ऑफिस जाना समेत कई समस्या उत्पन्न हो गयी है. कोई सुनने वाला नहीं है अधिकारी अनसुना कर रहें है, जिससे काॅलोनी में पूरी तरह से जलमग्न हो गयी है समय रहते रेल प्रशासन नालों की सफाई और ड्रेनेज की व्यवस्था करता तो आज ये समस्या नहीं होती. वहीं मुख्य पार्षद सुजीत कुमार ने बताया कि न्यू काॅलोनी से स्थानीय लोगों की शिकायत पर जेसीबी और मजदूर भेज कर नाले की साफ सफाई करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

