पटना सिटी. इंडिया महागठबंधन दल के सांसदों को दिल्ली में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन से निर्वाचन आयोग मिलने जा रहे सांसदों की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पटना साहिब महागठबंधन के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाल पुतला फूंका. शहीद भगत सिंह चौक पर आयोजित पुतला दहन में केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता कर रहे थे. आंदोलन में कांग्रेस के राजकुमार राजन पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, माले के शंभू नाथ मेहता, देवरत्न प्रसाद, डॉ इकबाल अहमद, पार्षद मनोज मेहता, सुजीत कसेरा, उमेश पंडित, इजाजुद्दीन सानू, अशोक यादव, पंकज रजक, अजीत कुशवाहा, अभय जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, माया गुप्ता, नीतू सिंह निषाद, संगीता यादव, विनोद अवस्थी, विक्की आनंद कुशवाहा, शमीम अख्तर शंभू शरण प्रसाद, सुजीत कुशवाहा, सरदार जगजीत सिंह, मो फिरोज, रघुनाथ प्रसाद,रामजी यादव, आलोक कुमार असगर अली, रंजीत चंद्रवंशी, केसरी कुमार, रवि कुशवाहा, सनी यादव शिवू, राजेश रजक समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

