25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद मकान का ताला तोड़कर उड़ायी 40 लाख की संपत्ति

patna news: पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है.

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज मोहम्मदपुर गली पिचसयर पीएमसीएच के प्लास्टिक सर्जरी में कार्यरत ओटी सहायक प्रभु ठाकुर के घर हुई है. परिवार के लोग मकान में ताला बंद कर झारखंड के धनबाद में आयोजित गृह प्रवेश में शामिल होने गये थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन आरंभ की. गली में लगे सीसीटीवी क्लोज दो संदिग्ध युवक घटना स्थल की ओर जाते दिख रहे हैं. पीड़ित प्रभु ठाकुर ने पुलिस को बताया कि सात मई को गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए धनबाद परिवार के साथ गया था. जहां आठ मई को गृह प्रवेश था. आठ मई की रात लगभग दस बजे पड़ोसी राहुल की मां ने सूचना दी की गेट का ताला टूटा है. इसके बाद राजीव नगर में रहने वाले रिश्तेदार रवि को घर पर जाकर स्थिति देखने के लिए कहा. तो पता चला कि चोरी हो गयी है. इसके अगले दिन नौ मई को धनबाद से घर पहुंचा और देखा मकान में सामान बिखरा है. पीड़ित के अनुसार चोरों ने सोने की 15 चेन, 18 अंगूठी, 11 कनबाली, 10 नाक का बेसर, चार लॉकेट, दो सेट झुमका, चार मंगल सूत्र, तीन सेट बाला, मांगटीका, चांदी का पायल 11 सेट, छह गिलास, चार चम्मच, चार कटोरी, 20 सिक्का व पांच लाख रुपये चोरी कर लिया. पीड़ित के अनुसार चोरी के सोने चांदी के आभूषण की कीमत 35 लाख से अधिक है. इसी बीच परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले में छानबीन की. इस दौरान मुहल्ले में लगे क्लोज सर्किट कैमरे का फुटेज भी खंगाला. पीड़ित ने आशंका जताया है कि सात की रात ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel