पटना:
बिहार संग्रहालय ने 8 नवंबर को अपने कॉन्फ्रेंस हॉल में लंदन के द कोर्टाल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट और उसकी गैलरी की पूर्व निदेशक, प्रोफेसर डेबोरा स्वालो का एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया. प्रोफेसर स्वालो इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं. उन्होंने पहले यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज और विक्टोरिया एंड एल्बर्ट में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है. अपने व्याख्यान में प्रोफेसर डेबोरा स्वालो ने अपने संस्थान द कोर्टाल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट, लंदन में किये गये कार्यों और अनुभवों को साझा किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के समय में संग्रहालयों की भूमिका तेजी से बदल रही है. प्रो स्वालो 2004 से 2023 तक द कोर्टाल्ड की निदेशक रहीं. उनके गतिशील नेतृत्व में यह संस्थान कला इतिहास, क्यूरेशन और पेंटिंग संरक्षण के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी केंद्र बना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

