फुलवारीशरीफ. शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को चितकोहरा, अम्बेडकर चौक से पारंपरिक शोभायात्रा के साथ हुआ. अतिथियों व श्रद्धालुओं ने बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दोपहर 3 बजे निकली शोभायात्रा में हाथी, ऊट, घोड़ा, ढोल, नगाड़े, मोरबाजा और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ हजारों लोगों ने भाग लिया. शोभायात्रा में तलवार, लाठी आदि का करतब दिखाती युवाओं की टोली ने लोगों का ध्यान खींचा. महोत्सव में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बाबा वीर चौहरमल ने सामंतवादियों के खिलाफ आवाज उठाकर दलित, शोषित, पीड़ित और दबे-कुचले समाज के हक में लंबी लड़ाई लड़ी. यह उनका ही प्रभाव है कि आज गरीब और दलित समाज का बेटा मंत्री, सांसद, विधायक, प्रोफेसर और वकील बन रहा है. समिति के अध्यक्ष राजद नेता दिनेश पासवान ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन संयोजक धीरज कुमार बबलू की अगुवाई में किया गया है. महोत्सव में दो रातों तक पारंपरिक लोक गाथाओं पर आधारित रंगारंग नाट्य प्रस्तुति की जायेगी. आयोजन में रविन्द्र पासवान (उपाध्यक्ष), शैलेन्द्र पासवान (सचिव), महेश पासवान उर्फ लल्लू (व्यवस्थापक), सुभाष पासवान (संयुक्त सचिव), मनोज कुमार रविदास (उपसचिव), रामबाबू पासवान, शैलेश उर्फ गुड्डू पासवान (जगनपुरा), पिन्टू पासवान (रामकृष्णा नगर), राणा कौशल (बेऊर) समेत कई प्रमुख लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

