8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्लैट. एग्जाम पैटर्न में प्रश्न पूछने के तरीके में बदलाव से हुई परेशानी

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 की ऑफलाइन परीक्षा रविवार को पटना के छह समेत राज्य के सात सेंटरों पर हुआ.

संवाददाता, पटना कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 की ऑफलाइन परीक्षा रविवार को पटना के छह समेत राज्य के सात सेंटरों पर हुआ. बिहार में पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के एक सेंटर पर भी परीक्षा हुई. क्लैट में शामिल होने के लिए बिहार से 5434 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था, लेकिन इसमें 5308 परीक्षार्थी शामिल हो सके. यूजी (एलएलबी) के लिए 5010 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 4909 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. वहीं, पीजी (एलएलएम) के लिए 424 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 399 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. परीक्षा दो बजे से चार बजे तक हुई. परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने क्लैट पेपर में प्रश्न पूछने की तरीके में बदलाव की बात कही. परीक्षार्थियों ने कहा कि लॉजिकल रिजनिंग के सेक्शन ने सरप्राइज किया. कई प्रश्न डायरेक्ट पूछे गये थे, जिससे थोड़ी परेशानी हुई. परीक्षार्थियों ने एग्जाम पैटर्न में प्रश्न पूछने के तरीके में बदलाव की बात कही. कुल 120 मल्टीपल च्वाइस सवाल थे. इसमें 5 सेक्शन थे- इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स के साथ जेनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स के प्रश्न पूछे गये थे. प्रोविजनल आंसर-की जल्द होगी जारी आपत्तियां दर्ज करने का मिलेगा मौका परीक्षा में कुछ छात्रों को लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक अनुभाग में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. परीक्षार्थियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही. कई सारे महत्वपूर्ण टॉपिक्स डायरेक्ट पूछे गये थे. जेनरल नॉलेज सेक्शन के कई प्रश्न घुमाया नहीं गया था. वहां से डायरेक्ट प्रश्न पूछे गये. पूरे पेपर में रिजनिंग व मैथ्स का सेक्शन आसान से मॉडरेट लेवल का था. लेकिन ओवरऑल लेवल को देखा जाये, तो पेपर आसान था. परीक्षा चाणक्य नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, डीएवी, मगध महिला कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज व लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में हुई. परीक्षा के बाद जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उस पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel