9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को पकड़ेंगे एजेंसी के जासूस, रजिस्ट्रेशन होगा कैंसिल, नर्सिंग होम के संचालक भी नपेंगे

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पाये गये तो उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा. यही नहीं, संस्थान के डॉक्टर जिस नर्सिंग होम में प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिलेंगे, उसके संचालक से भी जवाब मांगते हुए विभाग स्तर पर कार्रवाई की जा सकती है. इस तरह का निर्णय शुक्रवार को आइजीआइएमएस में बोर्ड ऑफ गर्वनिंग (बीओजी) की बैठक में लिया गया है. बैठक का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया.

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पाये गये तो उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा. यही नहीं, संस्थान के डॉक्टर जिस नर्सिंग होम में प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिलेंगे, उसके संचालक से भी जवाब मांगते हुए विभाग स्तर पर कार्रवाई की जा सकती है. इस तरह का निर्णय शुक्रवार को आइजीआइएमएस में बोर्ड ऑफ गर्वनिंग (बीओजी) की बैठक में लिया गया है. बैठक का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया.

प्राइवेट एजेंसी करेगी निगरानी

आइजीआइएमएस के डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए व उनको पकड़ने के लिए प्राइवेट एजेंसी का चयन किया जायेगा. एजेंसी के जासूस ऐसे डॉक्टरों की रिपोर्ट करेंगे. एजेंसी की मॉनिटरिंग खुद स्वास्थ्य विभाग करेगा.

निजी प्रैक्टिस पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश जारी

वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि संस्थान तेजी से विकास कर रहा है, यहां पहले की तुलना में अब काफी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने लगी हैं. मरीजों को परेशानी नहीं हो और अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनश्चिति करने के लिए निजी प्रैक्टिस पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश जारी किया है. इतना ही नहीं अगर चिकित्सक पकड़े गये तो उन्हें भुगतान किये गये नॉन प्रैक्टिस अलाउंस की वसूली भी की जायेगी. इसके अलावा प्राइवेट प्रैक्टिस से कमाये गये धन पर इनकम टैक्स दिया है कि नहीं इसकी भी जांच होगी.

Also Read: Bihar Board: बिहार मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र स्टेट बैंक से लीक, परीक्षा रद्द, तीन बैंककर्मी गिरफ्तार
परिसर में बनेगा कैफेटेरिया

आइजीआइएमएस को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिहाज से परिसर में कैफेटेरिया बनाया जायेगा. इसके साथ ही एक हैप्पी स्ट्रीट भी बनेगी, जहां मरीज व परिजन घूम टहल कर अपनी शाम को और भी बेहतर बना सकेंगे. इसके अलावा 500 बेड के नये अस्पताल व परिसर में बनने रहे स्टेट कैंसर सेंटर व नेत्र संस्थान के विस्तार पर भी चर्चा की गयी. अस्पताल के निर्माण में दी जाने वाली धनराशि को जल्द से जल्द मुहैया कराने की बात कही गयी.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel