13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

48 घंटे बाद 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में प्रधानमंत्री भेजेंगे 10-10 हजार

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आगामी 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये भेजेंगे

– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे मुख्य अतिथि, ऑनलाइन जुड़ेंगे पीएम मोदी – पटना में आयोजित कार्यक्रम का राज्यभर में होगा लाइव प्रसारण – शहरी और ग्रामीण इलाकों की 1 करोड़ 11 लाख 66 हजार महिलाओं ने किया आवेदन संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आगामी 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये भेजेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ऑनलाइन जुडेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. 75 सौ करोड़ रुपये महिलाओं के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किये जायेंगे. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा है. जिला, प्रखंड, पंचायत से लेकर संकुल स्तर तक राशि भेजे जाने का उत्सव मनाया जायेगा. राज्य मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. योजना का लाभ लेने के लिए अब तक शहरी और ग्रामीण इलाकों की 1 करोड़ 11 लाख 66 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है. जिला से पंचायत तक मनाया जायेगा उत्सव 26 सितंबर को सभी 38 जिला मुख्यालय में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जनप्रतिनिधि के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कम से कम एक हजार महिलाएं भाग लेंगी. सभी 534 प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगी, इसमें एसएचजी से जुड़ी 500 महिलाएं भाग लेंगी. जीविका के सभी 1680 संकुल स्तरीय संघों पर भी आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक संकुल में 200 महिलाएं मौजूद रहेंगी. जीविका के सभी 70 हजार ग्राम संगठन स्तर पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. इसमें एसएचजी से जुड़ी 100 महिलाएं भाग लेंगी. एक करोड़ सात लाख दीदियों ने किया आवेदन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बताया गया कि ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया को सरल रखा गया है. सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र से अब तक एक करोड़ सात लाख जीविका दीदियों ने आवेदन किया है. इनके अतिरिक्त 1 लाख 40 हजार से अधिक महिलाओं ने समूह से जुड़ने के लिए आवेदन किया है. अब तक शहरी इलाकों में कार्यरत 4 लाख 66 हजार जीविका दीदियों ने भी आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel