21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को दें कुछ बेसिक ट्रेनिंग, एडमिशन में होगी आसानी

शहर के अधिकतर स्कूलों में अगले माह से नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा.

-एडमिशन की रेस में बच्चों को रखें तैयार संवाददाता, पटना शहर के अधिकतर स्कूलों में अगले माह से नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. अलग-अलग स्कूलों में सीटों के अनुसार ही बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. खासकर शहर के मिशनरी स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने की अभिभावकों की पूरी कोशिश रहती है. ऐसे में अभिभावकों को केवल फॉर्म भरने की प्रकिया ही नहीं, बल्कि बच्चों की पर्सनालिटी ग्रूमिंग पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इसलिए इस बचे हुए समय में बच्चों की पर्सनालिटी ग्रूमिंग उन्हें एडमिशन के समय भीड़ से अलग करेगा और इससे मनचाहे स्कूल में दाखिले में आसानी होगी. इंटरेक्शन में बच्चों के अनुशासन और बातचीत पर रहती है विशेष नजर स्कूलों में एडमिशन से पहले बच्चों और अभिभावकों के इंटरेक्शन सेशन में शिक्षकों की नजर बच्चों के अनुशासन और उनकी बातचीत के अंदाज पर विशेष नजर रहती है. शिक्षक इस पर भी नजर रखते हैं कि बच्चे कितने घुलमिल कर बात करते हैं. इसके अलावा बच्चों का पॉजिटिव एटिट्यूड भी उन्हें भीड़ से अलग बनाता है. इसके साथ ही शिक्षकों के सामने जाने पर उन्हें विश करने और अनुमति लेने के बाद ही क्लास में प्रवेश करने की सीख दें. अगर शिक्षक बच्चों को कोई टॉफी देते हैं, तो उसके रैपर को डस्टबिन में डालने की बेसिक डिसिप्लिन को सिखाने को लेकर बच्चों की ग्रूमिंग करें. बच्चों के साथ अभिभावकों से भी शिक्षक होते हैं रूबरू शहर के कई ऐसे स्कूल हैं, जहां पर एडमिशन के लिए हजारों की संख्या में अभिभावक फॉर्म भरते हैं. एडमिशन के समय स्कूलों में इंटरेक्शन सेशन भी रखा जाता है. इसमें बच्चों के साथ अभिभावकों से भी स्कूल के शिक्षक रूबरू होते हैं. इसमें शिक्षक बच्चों के अनुशासन, एटीट्यूड, नॉलेज और बातचीत के अंदाज पर ही उनका सेलेक्शन करते हैं. हिंदी-अंग्रेजी के अक्षरों से कराएं अवगत कई बार अभिभावक बच्चों को केवल इंग्लिश अल्फाबेट की ही प्रैक्टिस कराते हैं, जबकि इंटरेक्शन में इंग्लिश के अलावा हिंदी के अक्षरों को भी पहचानने के लिए दिया जाता है. इसके साथ ही बच्चों से विभिन्न रंगों, सब्जियों और फलों को पहचानने के लिए भी दिया जाता है. अभिभावकों को इन चीजों को ध्यान में रख कर बच्चों की प्रैक्टिस कराना एडमिशन में उपयोगी साबित होगा. एलकेजी में एडमिशन के लिए इन कागजात को कर लें तैयार – बच्चे का आधार कार्ड – टीकाकरण का सर्टिफिकेट – बर्थ सर्टिफिकेट (नगर निगम से बना होना चाहिए) – फैमिली फोटोग्राफ – एड्रेस प्रूफ पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स 1- अपने बच्चे को कोई टैग न दें 2- अपने बच्चे को सुनें 3- बच्चे की कमी पर नम्रता से पेश आएं 4- अपने बच्चे की तुलना किसी और से न करें 5- बच्चे के सामने सही व्यवहार करें 6- बच्चे को खेलने दें 7- घर में सबके लिए स्क्रीन टाइम सीमित करें 8- घर का एक नियम बनाएं 9- बच्चे को इंडिपेंडेंट बनाएं 10- जेंटल पैरेंटिंग का अभ्यास करें इन स्कूलों का इस दिन मिलेगा एडमिशन फॉर्म स्कूल- क्लास- तिथि डॉन बॉस्को एकेडमी- एलकेजी- फॉर्म मिलना जारी है 30 नवंबर तक मिलेगा क्राइस्ट चर्च- एलकेजी से कक्षा पांचवीं- 20 दिसंबर डीएवी- नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी- 15 जनवरी संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल- नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी- 10 दिसंबर संत जेवियर हाइस्कूल- एलकेजी- दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लोयोला हाइस्कूल- एलकेजी- दिसंबर के पहले सप्ताह में संत माइकल हाइस्कूल- एलकेजी- दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कार्मेल हाइस्कूल- एलकेजी- दिसंबर के तीसरे सप्ताह में मेरी वार्ड किंडरगार्टेन- नर्सरी- दिसंबर के पहले सप्ताह में कोट : इंटरेक्शन के आधार पर ही होगा बच्चों का एडमिशन एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 15 दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. फॉर्म जारी करने से पहले एक दिसंबर को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर इसकी सूचना दी जायेगी. – फादर केपी डोमेनिक, प्राचार्य, संत जेवियर्स हाइस्कूल एलकेजी में एडमिशन से जुड़ी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दी जायेगी. निर्धारित सीटों पर ही बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. एडमिशन बच्चों के इंटरेक्शन के आधार पर होगा – फादर क्रिस्टू सवारीराजन, प्राचार्य, संत माइकल हाइस्कूल एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है. 30 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बच्चों के इंटरेक्शन के आधार पर ही निर्धारित की गयी सीटों पर एडमिशन होगा. – डॉन बॉस्को एकेडमी, उप प्राचार्य, एरिक रोजारियो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel