– आयुक्त ने की पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक
-एयरपोर्ट के आसपास मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने के दिये निर्देशसंवाददाता,पटनापटना प्रमंडल आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना एयरपोर्ट के सभाकक्ष में विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. आयुक्त ने हवाई अड्डा के 10 किलोमीटर क्षेत्र में एसओपी के अनुसार दुकानों का संचालन, कूड़े का समुचित निस्तारण और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि बर्ड-हीट की घटना पर नियंत्रण पाया जा सके. साथ ही खुले में मांस-मछली की दुकानों पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत दंडात्मक व कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में आयुक्त ने यारपुर में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण कार्य में विलंब पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 16 जून की बैठक में ही नगर निगम द्वारा 15 अगस्त से पहले यारपुर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन को क्रियाशील करने की बात कही गयी थी, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया. उन्होंने यारपुर में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन को 31 अक्तूबर तक तैयार कर क्रियाशील करने का निर्देश दिया.बैठक में पटना हवाई अड्डे के निदेशक ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अनेक दुकानों को हटाने के साथ अतिक्रमण हटाया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा 105 पेड़ों को छंटाई के लिए चिह्नित किया गया. इनमें वन विभाग द्वारा 31 पेड़ों की छंटाई की जा चुकी है. आयुक्त ने बाधाओं को हटाने व पेड़ों की छंटाई करने को कहा.
फुलवारीशरीफ में रेलवे लाइन के दक्षिण नाला निर्माण होगा
आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को फुलवारीशरीफ के पास रेलवे लाइन के दक्षिण तरफ नाला निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. रेलवे के अधिकारियों से भी समन्वय रखने को कहा गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी को इस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को कहा गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए नियमित तौर पर विशेष अभियान चलाने और ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ रखने के लिए कहा गया. साथ ही एयरपोर्ट परिसर से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाने के लिए कहा गया. बैठक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, अपर नगर आयुक्त,वन प्रमंडल पदाधिकारी, निदेशक नागर विमानन विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

