20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर लगाई जा रही प्रीफैब दुकानें, पेंटिंग और फिनिशिंग का चल रहा काम, कब होगा वेंडरों को अलॉट?

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ को सजाने का काम लगातार किया जा रहा है. इस बीच अब यहां प्रीफैब दुकानें लगाई जायेंगी. फिलहाल, प्रीफैब दुकानों की पेंटिंग और फिनिशिंग का काम चल रहा है. जिसके बाद वेंडरों के बीच अलॉट कर दिया जायेगा.

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर अनियमित रूप से लग रहे ठेलों और दुकानों को हटा दिया गया है. अब पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से यहां प्रीफैब दुकानें लगायी जा रही हैं, जिन्हें व्यवस्थित तरीके से वेंडरों को अलॉट किया जायेगा. पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी पुण्यातरु ने बताया कि करीब 130-150 दुकानों को हटाया गया है.

इतने करोड़ रुपये किये जायेंगे खर्च

कार्यपालक पदाधिकारी की तरफ से यह भी बताया गया कि त्योहारों के दौरान भी दुकानों को हटाया गया था, जिस कारण संख्या कम हो गयी थी. अब इन सभी वेंडरों को नयी और बेहतर सुविधा वाली दुकानें मिलेंगी. दरअसल, स्मार्ट सिटी की इस परियोजना का उद्देश्य गंगा पथ को सुंदर और व्यवस्थित बनाना है. प्रीफैब दुकानों की पेंटिंग और फिनिशिंग का काम चल रहा है. लगभग 15.45 करोड़ रुपये की लागत से बन रही ये दुकानें शहर में नये व्यावसायिक अवसर लायेगी.

सभी दुकानों में मिलेगी ये सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक, दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक इन दुकानों को लगाया जायेगा. हर दुकान में बेसिन, स्लैब, एग्जॉस्ट फैन, लाइट, इलेक्ट्रिक बोर्ड और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इन दुकानों के संचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी पांच सालों तक रहेगी, जिसमें तीन साल की दोष दायित्व अवधि भी शामिल है.

जून महीने से चल रहा दुकान लगाने का काम

दरअसल, जेपी गंगा पथ पर दुकानें लगाये जाने का काम जून महीने से चल रहा है. लेकिन अभी तक सभी प्रीफैब यूनिट्स नहीं लग पायी हैं. काम की धीमी रफ्तार से लोग परेशान हैं. इस बीच धोखाधड़ी की कुछ शिकायतें भी सामने आयी थीं, जिसके बाद नगर निगम और स्मार्ट सिटी की तरफ से लोगों को जागरूक किया गया. अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में लाइजनिंग का कार्य चल रहा है और अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा.

Also Read: Solar Power Plant: बिहार का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट इस जिले में होगा तैयार, ‘नीचे मछली-ऊपर बिजली’ का सपना होगा पूरा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel