Prashant Kishor Net Worth: बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी प्रशांत किशोर पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. जन सुराज पार्टी बनाकर पहली बार 238 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले पीके को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. 236 सीटों पर तो उनकी जमानत भी जब्त हो गई. 16.77 लाख वोट और 3.34% वोट शेयर के साथ परिणाम निराशाजनक रहा. इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रशांत किशोर ने एक दिन का मौन व्रत रखा और फिर जनता के सामने बड़ा ऐलान किया.
90% संपत्ति बिहार की जनता के लिए दान कर देंगे PK
पीके ने कहा कि वे अपनी 90% संपत्ति बिहार की जनता के लिए दान कर देंगे. उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली वाले घर को छोड़कर पिछले 20 साल में जो भी चल-अचल संपत्ति बनाई है, वह सब ‘जन सुराज’ अभियान और बिहार के विकास के कामों में लगा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले पांच साल में वे जितनी भी कमाई करेंगे, उसका 90 प्रतिशत हिस्सा भी इसी अभियान के लिए दान कर देंगे.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रशांत किशोर?
लोगों के मन में सवाल है कि आखिर प्रशांत किशोर के पास कितनी संपत्ति है? कुछ समय पहले खुद पीके ने बताया था कि उन्होंने सिर्फ तीन साल में कंसल्टेंसी सर्विस से 241 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी कमाई से उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और बिहार चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल उनकी कुल संपत्ति लगभग 55 से 60 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. उनकी एक कंपनी भी थी, जिसने पीएम मोदी समेत कई बड़ी पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी और इससे उन्होंने करोड़ों रुपये की आय अर्जित की. बाद में वे उस कंपनी से अलग हो गए.
दिल्ली वाला घर दान नहीं किए PK
दिल्ली में उनका एक घर है जहां परिवार रहता है. इसी घर को उन्होंने दान से अलग रखा है. चुनाव में हार के बावजूद प्रशांत किशोर ने हार नहीं मानी है. उनका कहना है कि वे फिर से जनता के बीच जाएंगे और बिहार में बदलाव की लड़ाई जारी रखेंगे. उनकी यह घोषणा अब नई राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है कि इतनी बड़ी संपत्ति दान कर पीके किस नई राह की तैयारी कर रहे हैं.

