पटना.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो जायेगी. विलंब शुल्क के साथ आवेदन का अंतिम मौका 22 फरवरी है. अब तक सात हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजीयन करा लिया है. करीब चार हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजीयन के बाद शुल्क भी जमा करा दिया है. इस बार 19 विषयों में करीब 800 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी. सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान और विज्ञान संकाय के विषयों में किया गया है. विज्ञान संकाय में सीटों की संख्या भी अधिक है. विभिन्न छात्र संगठनों ने आवेदन की तिथि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है