8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू: पीएचडी प्रवेश के लिए आज से इंटरव्यू

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने प्री-पीएचडी कार्यक्रम-2024 में एडमिशन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करेगा.

पटना: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने प्री-पीएचडी कार्यक्रम-2024 में एडमिशन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करेगा. इंटरव्यू चार सितंबर तक चलेगा. साक्षात्कार की तिथियां विषयवार अलग-अलग तय की गयी है. अलग-अलग दिन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पैट-2024 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों तथा छूट प्राप्त श्रेणी (नेट/जेआरएफ/शिक्षक/गैर-शिक्षण कर्मचारी) के उम्मीदवारों को संबंधित विभागीय परिषद के समक्ष साक्षात्कार में भाग लेना अनिवार्य होगा. निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में एडमिट कार्ड, कॉल लेटर, मैट्रिक प्रमाणपत्र, पीजी मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट समेत सभी जरूरी कागजात की मूल एवं स्व-अटेस्टेड प्रति लानी होगी. साथ ही, पीएचडी शोध प्रस्ताव की एक हार्ड और सॉफ्ट कॉपी भी प्रस्तुत करनी होगी. विश्वविद्यालय ने बताया कि पीएचडी प्रवेश की मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों की मास्टर डिग्री में प्राप्त अंकों, पात्रता नेट, जेआरएफ, पैटऔर साक्षात्कार प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जायेगी. अधिकतम 100 अंक निर्धारित किये गये हैं, जिनमें मास्टर डिग्री के अंकों को 40 से 70 अंक, पात्रता को 5 से 10 अंक और साक्षात्कार को 20 अंक वेटेज दिया जायेगा. प्रवेश पूरी तरह आरक्षण नियमों और श्रेणीवार मेरिट के आधार पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel