Patna News: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले पटना पुलिस प्रशासन में फेरबदल हुआ है. राजधानी के 7 प्रमुख शहरी थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है. इन बदलावों को आगामी सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
किसको कहां मिली जिम्मेदारी
नवीन आदेश के तहत प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग, जन्मेजय राय को कोतवाली, पल्लव को बुद्धा कॉलोनी, जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा, आलोक कुमार को धनरूआ, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर और रंजीत कुमार को बिहटा थाने का कार्यभार सौंपा गया है.
पहले भी हुए थे थानों में बदलाव
इससे पहले पीरबहोर में सज्जाद गद्दी, सुल्तानगंज में कुमार रौशन, कंकड़बाग में अभय कुमार सिंह और बेऊर में राजीव कुमार की तैनाती की गई थी. ये बदलाव जुलाई के अंत में हुए तबादलों के बाद की अगली कड़ी हैं.
31 जुलाई को हुआ था बड़ा फेरबदल
31 जुलाई को पटना मुख्यालय ने एक साथ 18 थानेदारों का तबादला किया था. उस समय पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम, कोतवाली के राजन कुमार, बुद्धा कॉलोनी के विजय कुमार यदुवेंदु, शास्त्रीनगर के अमर कुमार, गर्दनीबाग के परितोष कुमार समेत कई थानेदार हटाए गए थे.
शास्त्रीनगर के अमर कुमार को बेतिया जिला भेजा गया था, जबकि कोतवाली, पीरबहोर और बुद्धा कॉलोनी जैसे प्रमुख थानों के थानेदारों को विशेष शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था.
सुरक्षा और प्रशासनिक मजबूती पर फोकस
इन पुलिस प्रशासन में फेरबदल को स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा तैयारियों और पटना में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जोड़ा जा रहा है. पटना में सुरक्षा एजेंसियां पहले ही अलर्ट मोड में हैं और पुलिस बल की तैनाती, गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है.

