चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम अपील जारी की संवाददाता, पटना भाकपा के राष्ट्रीय सचिव गिरिश चंद्र शर्मा, बीके कांगो व राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम अपील जारी की.उन्होंने कहा बिहार में पिछले 20 वर्षों से एक ही मुख्यमंत्री कुर्सी पर काबिज हैं. इन 20 वर्षों में कुुछ अपवादों को छोड़कर एनडीए की सरकार रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे कर भाजपा सत्ता की मुख्य भूमिका में आने को आतुर है. नीतीश कुमार थक गये हैं. सरकार व अधिकारियों पर अब उनका नियंत्रण नहीं रहा. सरकार दूसरे लोग चला रहे हैं. नीतीश कुमार की लोकप्रियता में कमी आयी है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में भी गिरावट आयी है, जिसका संकेत 2024 के लोकसभा चुनाव में ही मिल गया है, जब भाजपा बहुमत से दूर 240 पर ही सिमट गयी. विधानसभा चुनाव में एनडीए घबराया हुआ है. उसे एहसास हो गया कि वह चुनावी पराजय की कगार पर खड़ा है. मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जानकी पासवान, राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण, मिथिलेश कुमार झा, राजश्री किरण, अजय कुमार सिंह राज्य सचिव मंडल सदस्य, रामचंद्र महतो, रामबाबू कुमार, एम जब्बार आलम, विजय नारायण मिश्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नारायण जी झा, सुरेंद्र सौरभ, प्रभाकर प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार पांडेय, गजनफर नबाव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

