पटना. चुनाव आयोग के साथ शनिवार को आयोजित बैठक में लोजपा (रामविलास) की ओर से दो चरणों में चुनाव कराने की मांग की गयी. जिन मतदान केंद्रों पर एक हजार से अधिक वोटर हैं, वहां उनकी संख्या आठ सौ से कम करने की मांग की गयी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी ने चुनाव से दो दिन पहले बीएलओ मतदान पर्ची उपलब्ध कराने का आग्रह किया. सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल और महिलाओं के लिए शौचालय के साथ सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में असैन्य बलों की तैनाती की मांग की गयी. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी , पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट और अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित किशोर सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

