भापजा प्रदेश अध्यक्ष को दो लाइन भी नहीं लिखना आता है : राजद पटना. डॉ दिलीप जायसवाल के त्यागपत्र में गलतियों पर राजद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को घेरा है. कहा-पांच लाइन के इस्तीफे में पांच गलतियां. राजद ने सोशल साइट पर लिखा कि ‘ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं. पत्र में अशुद्धियां गिनाइए.’ राजद की तरफ से जो लेटर शेयर किया गया है, उसमें बिहार की जगह ‘विहार’, सूचित को ‘सुचित’, इस्तीफा को ‘इस्तिफा’लिखा गया है. स्पेलिंग ठीक जा सकती है, पर राजद के जंगलराज का कलंक नहीं: जायसवाल पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी राजद पर हमला बोला और कहा कि जो आज हमारी स्पेलिंग चेक कर रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि स्पेलिंग की गलती मिटाई जा सकती है, लेकिन राजद के जंगलराज का कलंक कभी नहीं! जिन्हें गलती पकड़ने का इतना ही शौक है, वे पहले अपनी डिग्री पकड़कर दिखाएं.जनता को बताइए कि राजद का पूरा शासन ही एक ब्लंडर था, उसमें कितनी गलतियां थीं! इधर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा ‘एक व्यक्ति, एक पद की नीति पर काम करती है. इसलिए सैद्धांतिक रूप से दोनों पदों पर रहना ठीक नहीं था.डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने हमें प्रदेश अध्यक्ष की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है