संवाददाता, पटना
बिहार में राहुल गांधी की गाड़ी को लेकर सियासत गरमा गयी है. खुलासा हुआ है कि जिस एचआर नंबर की गाड़ी में राहुल गांधी सवार थे, उसका बीमा वर्ष 2024 में ही समाप्त हो चुका है और उस पर तीन चालान भी लंबित हैं. इस मुद्दे पर एनडीए ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा जिम्मेदारी से बचने और सरकार पर दोष मढ़ने की कोशिश करती है. एनडीए नेताओं का कहना है कि अगर बिहार पुलिस ने उस गाड़ी को रोक दिया होता तो कांग्रेस आरोप लगाती कि उनके नेता को परेशान किया जा रहा है. जबकि हकीकत यह है कि ग़लती कांग्रेस के आयोजकों की है जिन्होंने नियमों की अनदेखी की. इस मामले को लेकर भाजपा ने कार्रवाई की मांग की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जिस वाहन से कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे, उसका बीमा फेल था . इसकी जांच होनी चाहिए और नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

