18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुआरियों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, पथराव, दो महिला सिपाही घायल

जुआरियों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की टीम ने पूरे जिले में जमकर अभियान चलाया. इस दौरान जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की.

संवाददाता, पटना

जुआरियों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की टीम ने पूरे जिले में जमकर अभियान चलाया. इस दौरान जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की. पूरे जिले में पटना पुलिस की टीम ने तीन दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ताश के पत्ते व नकद रुपये भी बरामद किये गये. इस दौरान पुलिस व जुआरियों के बीच में काफी खदेड़ा-खदेड़ी भी हुई. जबकि मुसल्लहपुर के नंदनगर कॉलोनी में जुआरियों को पकड़ने के लिए अड्डे पर छापेमारी करने के दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जुआरियों व असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें दो महिला सिपाही जख्मी हो गयीं. इसके बाद पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस ने घर में घुस कर महिलाओं व बच्चों के साथ भी मारपीट की और तोड़फोड़ की. इसके कारण स्थानीय लोग आक्रोशित भी थे. उनका यह भी कहना था कि पुलिस घर में घुसी और भगवान की मूर्तियों को भी तोड़ दिया. स्थानीय निवासी बब्लू कुमार ने बताया कि वह पुलिस की इस कार्रवाई की शिकायत एसएसपी व डीजीपी से करेगा.

जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि नंदनगर कॉलोनी में जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद मुसल्लहपुर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी दल-बल के साथ वहां पहुंची. पुलिस के अनुसार इस दौरान रंजीत रविदास, दिलीप महतो, सुनील कुमार को पकड़ लिया गया. लेकिन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालना शुरू कर दिया और उन लोगों को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का प्रयास किया. साथ ही पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी आशा जायसवाल और रंजना कुमारी जख्मी हो गयीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में 7 नामजद व 10 अज्ञात को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया गया है.

बेऊर, मनेर व बिहटा में पकड़े गये 25 जुआरी

बेऊर, मनेर, बिहटा में पुलिस टीम ने छापेमारी की और 25 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से करीब 1 लाख नकद रुपये, ताश के पत्ते, पांच बाइकें भी जब्त की गयी हैं. साथ ही दो नाबालिग भी पकड़े गये हैं. फुलवारीशरीफ थाने के नौसा और एफसीआइ में पुलिस ने छापेमारी की और 16 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. मनेर के शेरपुर व खासपुर में पुलिस ने छापेमारी की और पांच लोगों को पकड़ लिया. इसके अलावा बिहटा के मुसेपुर में चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel