चुनाव आयोग ने पटना जिले में सभी 14 विधान सभा में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रेक्षक व सामान्य प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की है.आइपीएस प्रतीक मोहंथी को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है. उनका मोबाइल नंबर 8544025171 है. चुनाव को लेकर किसी तरह की शिकायत से संबंधित जानकारी जिला अतिथि गृह पटना में कमरा संख्या 408 में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मिल कर दे सकते हैं.
14 सामान्य प्रेक्षक तैनात :
जिले में सभी 14 विधानसभा के लिए अलग-अलग 14 सामान्य प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. सामान्य प्रेक्षक से लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, प्रत्याशियों के द्वारा सभा,जुलूस के दौरान नियमों का उल्लंघन, चुनावी खर्च आदि के बारे में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मिल कर शिकायत कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

